बुधवार, 29 सितंबर 2010

अब अनिल अम्बानी बैंक खोलेंगे

मुंबई। अनिल धीरुभाई अंबानी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी बैंकिंग कारोबार में व्यापक संभावनाएं देखते हुए अपना बैंक खोलने पर विचार कर रहे हैं। अंबानी ने के अनुसार उनका समूह इस संबंध में विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रहा है और नया बैंक खोलने के संबंध में जारी भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों का अध्ययन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नया बैंक खोलने के संबंध में रिलायंस कैपिटल की भूमिका के बारे में विचार किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी का बैंक में परिवर्तन किया जा सकता है या किसी बैंक का अधिग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रिलांयस कैपिटल की योजना अगले तीन से पांच वर्ष में 50 हजार करोड़ रुपए कर परिसपित्तयां अर्जित करना है। यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महज चार वर्ष के भीतर समूह का बाजार पूंजीकरण सवा लाख करोड रुपए से अधिक हो गया है। यह देश के चार बडे औद्योगिक घरानों में शामिल हो गया है। अंबानी ने कहा कि समूह की कुल परिसंत्तियां 83000 करोड़ रुपए को पार कर गयी है जबकि संपदा एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए को छू रही है।

Read More

अमेरिका ने प्रफुल पटेल से माफी मांगी

अमेरिकी आतंरिक सुरक्षा विभाग ने भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल से माफी मांगी है. उनसे शिकागो में इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की क्योंकि उनका नाम जन्मतिथि अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल व्यक्ति से मिलती हैं.पटेल निजी यात्रा पर शिकागो गए और वहां से उन्हें एक आधिकारिक बैठक के सिलसिले में मॉन्ट्रियल जाना था. लेकिन उन्हें शिकागो के ओहारे हवाई अड्डे पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई. पटेल से पूछा गया कि वह अमेरिका क्यों आए हैं और क्या इससे पहले वह अमेरिका में रहे हैं. अमेरिकी गृह मंत्री जेनेट नापोलितानो ने इस मुद्दे पर बाद में पटेल से माफी मांगी. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, "अमेरिकी मंत्री ने यह भी भरोसा दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अमेरिका सभी जरूरी कदम उठाएगा." इससे पहले पटेल ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. उनके मुताबिक, "मैं मॉन्ट्रियल में हूं और ऐसी कोई बड़ी बात नहीं हुई है. एक और व्यक्ति है जिसका यही नाम और जन्मतिथि है. इसीलिए उन्हें दोबारा जांच करनी पड़ी." पटेल से इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की. उनका नाम और जन्मतिथि एक ऐसे व्यक्ति से मेल खाती हैं जो अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल है. ओहारे एयरपोर्ट के एक बड़े अधिकारी ब्रैन बेल ने कहा, "हर रोज 17 हजार लोग ओहारे हवाई अड्डे पर आते जाते हैं और ऐसा कभी कभी ही होता है जब किसी का नाम और दूसरी जानकारियां अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल लोगों से मिलती हैं. लेकिन हम ऐसे मामलों में जल्द ही पता लगा लेते हैं कि यह वह व्यक्ति नहीं और उसे जाने देते हैं."

Read More

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

आओ "हम सब" आगे आएं

बंद करो मंदिर मस्जिद मुद्दा हमें साथ मिलकर हैं रहना . कब तक हम धर्म की आग में जलते रहेंगे. नहीं चाहिए हमें ऐसी ज़मीन जिस पर माथा टेकने के लिए मानवता की बलि देनी पड़े. अपनी ज़िन्दगी के 60 से ज्यादा साल मौज मस्ती में गुज़ारने के बाद कुछ लोग आने वाली पीढ़ी को जिन्हें अपनी पूरी ज़िन्दगी हिन्दू और मुस्लिम के साथ गुजारनी है. एक कभी न बुझने वाली ऐसी आग में धकेलना चाहते हैं, जिसकी लपटें धर्म के नाम पर बार बार उठती रहेगी. न मंदिर बनाओ न मस्जिद बनाओ, हॉस्पिटल बनाओ या कॉलेज बनाओ. आप शायद ये नहीं जानते कि किसी भी विवाद स्थल पर नमाज़ नहीं कबूल हो सकती है तो अगर ऐसी जगह पर मस्जिद बनाई जाए जो पहले ही से विश्वप्रसिद्ध विवादस्थल है तो हम इसे कमअकली नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे. ये सब वोट की राजनीती है जिसे "हम सब" बखूबी जानते हैं .
आज इस देश में डेंगू और मलेरिया की बीमारी कितनी तेजी से बढ़ रही हैं ये हम सब जानते हैं. इंसानियत को बचाने के लिए हिन्दू का खून मुस्लिम के और मुस्लिम का हिन्दू के चढ़ाया जा रहा है तो अगर मानवता सबसे पहले है तो फिर हम मंदिर मस्जिद मे क्यों उलझे हुए हैं . आओ "हम सब" (ह- हिन्दू , म- मुस्लिम , स- सिख ईसाई, ब- बाकी सब) मिल कर आगे आएं और एक ऐसा रास्ता चुनें, जिसमें "हम सब" की भलाई हो.बाबरी मस्जिद का फैसला आने वाला है. हो सकता है इस फैसले से कुछ विवाद हों. कोई धार्मिक पार्टी आपको उकसाए. मंदिर या मस्जिद की बात करे. तब एक बात याद रखना की दंगों में मरने वाला न हिन्दू होता है न मुस्लिम, वो सिर्फ किसी का भाई, बेटा, बाप या किसी घर का चिराग होता है. क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ इन्सान होता है. कोई हिन्दू या मुस्लिम नहीं होता. और इसी इंसानियत के नाते इस मेसेज को जितना हो सके फैला दो.

Read More

बिग बॉस में दिखेगी पामेला !


कलर्स चैनल पर शुरु होने वाले शो ‘बिग बॉस’ सीजन-4 के लगभग सभी प्रतिभागी फाइनल हो गए हैं। लेकिन जैसा कि हर बार होता है कि घर में एक विदेशी मेहमान भी होता है। उसी तरह हो सकता है इस बार पामेला एंडरसन इस शो में शिरकत करें। गौरतलब है कि इससे पहले सीज़न-2 में जेड गुडी इस घर की सदस्य बनी थीं लेकिन अपनी बिमारी के चलते वो कुछ दिनों में ही अपने देश लौट गई थी। इसके बाद तीसरे सीजन में जर्मन मॉडल क्लॉडिया नजर आई थीं। हो सकता है इस बार पामेला एंडरसन चौथे सीजन में बिग बॉस के घर की सदस्य हों। अभी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दो-तीन लोगों से बातें चल रही हैं और संभवत: पॉमेला एंडरसन इस शो में नजर आ सकती हैं।

Read More

भारत को बदनाम करने की साजिश

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सुरक्षा और खेलगांव की सुविधाओं को लेकर आलोचनाएं झेल रहे भारत का बचाव करते हुए कहा है कि यह सब मेजबान देश को बदनाम करने की विकसित देशों की साजिश है। जबकि कनाडा और स्काटलैंड समेत कई अन्य देशों ने भी खेलगांव की सुविधाओं को विश्वस्तरीय और अद्वितीय बताया है।

दक्षिण अफ्रीकी ओलंपिक समिति और खेल महासंघ के अध्यक्ष गिडोन सैम ने कहा हमें भी विश्वकप फुटबाल की मेजबानी के समय ऐसी समस्याएं झेलनी पडीं थीं। उन्होंने विकासशील देशों से कहा हमें विकसित देशों का वर्चस्व तोडना होगा। हम भी ऐसे आयोजन करना चाहते हैं। यह तो अनुचित है कि हर बार इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और कनाडा ही राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करें। कुछ समय पहले सुरेश कलमाडी ने भी कहा था कि कॉमनवेल्थ अब तक इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या कनाडा में होते रहे हैं। इसबार भारत ने मेजबानी छीन ली है जो इन देशों को हजम नहीं हो रहा है।

इसलिए बेलगाम हुए हूपर

बताया जाता है कि हूपर दिल्ली की ब्लू लेन को खिलाडियों के आवागमन के लिए बंद कराना चाहते थे। जब अधिकारियों ने दिल्ली की जनसंख्या का वास्ता देकर ब्लू लेन को बंद करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया, तब हूपर आपा खो बैठे।

शीला की हूपर को फटकार

आयोजकों की आलोचना करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर असभ्यता की हदें पार कर दीं। हूपर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खेलों का सफल आयोजन है उन्हें भारत के गौरव से कुछ लेना-देना नहीं है। इस टिप्पणी पर बिफरी शीला दीक्षित ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

टायलेट साफ करूंगा शिकायत नहीं

दक्षिण अफ्रीकी ओलंपिक समिति महासंघ अध्यक्ष गिडोन सैम ने कहा कि अगर जरूरत पडी तो वह आयोजकों की मदद के लिए टायलेट भी साफ करेंगे लेकिन किसी से शिकायत नहीं करेंगे।

मणिशंकर अय्यर ने दिल्ली छोडी

राष्ट्रमंडल खेलों के धुर विरोधी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को दिल्ली छोड दिया। उन्होंने कहा कि वह इस खेल महाकुंभ के दौरान देश से बाहर रहेंगे।

खिलाडियों ने कहा, सुखद आश्चर्य

* स्काटलैंड के दल प्रमुख जान डोइग की शिकायतों के उलट उनके 80 एथलीटों ने सुविधाओं पर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया। टीम प्रवक्ता ने कहा, नकारात्मक खबरों से हमारी की नींद उडी हुई थी लेकिन नजारा एकदम अलग ही है।

* लान बाल खिलाडी मार्गरेट लेथम ने कहा हमारी यात्रा शानदार रही। खेलगांव में अभी तक हम जिम और खानपान सुविधाओं को देख चुके हैं जो बेहद शानदार हैं। यहां आकर हमें सुखद आश्चर्य. हुआ।

* शूटर इयान मार्सडेन ने कहा खेलगांव के कमरे बेहद आरामदेह और खुले हैं। हमारी पूरी टीम खुश है। खेलगांव में हमारे लिए हर तरह की सुविधा मौजूद है हमारा राजाओं की तरह ध्यान रखा जा रहा है और कहीं भी कोई कमी नहीं है।

* कनाडा के खिलाडियों के पहले जत्थे के पहुंचने के बाद राष्ट्रमंडल खेल निदेशक स्काट स्टीवेंसन ने कहा कि खेलगांव में भोजनालय और अभ्यास सुविधाएं लाजवाब हैं। वहीं कीनिया के अधिकारी रने कहा, हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Read More

पीड़ितों की गुहार अन्याय ना हो अबकी बार


गैस पीड़ितों ने अब मंत्री समूह में मध्य प्रदेश के नुमाइंदे और सरकार के गैस राहत मंत्री बाबू लाल गौर से मांग की है कि वह मंत्री समूह की बैठक में पीड़ितों के साथ होने जा रहे एक और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें। मन्त्री समूह की 28 सितम्बर को दूसरी बैठक होने वाली हैं। इस बैठक में 21 जून को हुई पहली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार कहते हैं कि मंत्री समूह की पहली बैठक में मुआवजे का जो निर्धारण किया गया है, उसका सिर्फ पांच फीसदी पीड़ितों को ही लाभ मिल सकेगा। जब्बार ने गौर को पत्र लिखकर कहा है कि वैधानिक रूप से यह प्रमाणित हो चुका है कि अब तक 15274 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 574000 लोग घायल हैं। पिछले फैसलों का हवाला देते हुए जब्बार ने कहा है कि पूर्व में जो मुआवजा 1,05000 लोगों को बांटा जाना था, वह 5,90000 के बीच बांटा गया। इतना ही नहीं मुआवजे की राशि का ब्याज पीड़ितों में नहीं बांटा गया। जब्बार ने बताया कि पूर्व में चिकित्सकीय वर्गीकरण के जरिए जिन पीड़ितों को साधारण श्रेणी में रखकर 25 हजार का मुआवजा दिया गया, उनमें से अधिकांश प्रभावित अब गंभीर श्रेणी में आ गए हैं। जब्बार के पत्र में गौर से उम्मीद जताई गई है कि वह पीड़ितों की बात को गंभीरता से मंत्री समूह की 28 सितम्बर को होने वाली बैठक में रखेंगे। जब्बार ने कहा है कि तमाम अस्पतालों में 25 साल बाद भी हर रोज 6,000 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं, जो आंख, सांस, फैफड़े सहित अन्य विकारों से ग्रस्त हैं। मरीजों की संख्या बताती है कि दूसरी और तीसरी पीढ़ी भी रोगों की चपेट में है। भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की साधना कार्णिक का कहना है कि राजनीतिक पैंतरेबाजी के चलते ही गैस पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है और अब केंद्र सरकार ने मंत्री समूह बनाकर एक और अन्याय की शुरुआत कर दी है। कार्णिक ने प्रदेश के मंत्री बाबूलाल गौर से मांग की है कि वे पीड़ितों की आवाज को बैठक में उठाएं, ताकि अन्याय का सिलसिला खत्म हो।

Read More

माधुरी है मेरा पहला प्यार : रणबीर

हमेशा बातें होती है कि रणबीर कपूर का चक्कर किससे चल रहा है, दीपिका ये या कैटरीना से, कभी जिक्र होता है कि प्रिंयका पर उनका दिल आ गया है लेकिन किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं कि रणबीर के दिल में क्या है, तो हाल ही में अपने दिल का राज खोलते हुए बॉलीवुड के इस चॉकलेटी स्टार ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से मोहब्बत है। और उन्होंने दावा किया कि अगर माधुरी एक बार उनसे मिल ले तो शत प्रतिशत वो अपना घर रणबीर के लिए छोड़ देंगी, क्योंकि रणबीर जैसा चाहने वाला इंसान नहीं मिलेगा। रणबीर कपूर हंसते हुए स्वीकार करते हैं कि वो अभी तक किशोरावस्था के दौरान माधुरी पर हुए क्रश से बाहर नहीं निकल पाए हैं। कपूर खानदान के वारिस रणबीर कहते हैं कि बशर्ते माधुरी सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करती हैं लेकिन यदि मौका दिया जाए तो वो माधुरी पर लोयलटी टेस्ट करवाना चाहते हैं।गौरतलब है कि बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित ने रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ याराना, प्रेम ग्रंथ, साहिबां जैसी फिल्में की है।

Read More