मंगलवार, 28 सितंबर 2010

बिग बॉस में दिखेगी पामेला !


कलर्स चैनल पर शुरु होने वाले शो ‘बिग बॉस’ सीजन-4 के लगभग सभी प्रतिभागी फाइनल हो गए हैं। लेकिन जैसा कि हर बार होता है कि घर में एक विदेशी मेहमान भी होता है। उसी तरह हो सकता है इस बार पामेला एंडरसन इस शो में शिरकत करें। गौरतलब है कि इससे पहले सीज़न-2 में जेड गुडी इस घर की सदस्य बनी थीं लेकिन अपनी बिमारी के चलते वो कुछ दिनों में ही अपने देश लौट गई थी। इसके बाद तीसरे सीजन में जर्मन मॉडल क्लॉडिया नजर आई थीं। हो सकता है इस बार पामेला एंडरसन चौथे सीजन में बिग बॉस के घर की सदस्य हों। अभी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दो-तीन लोगों से बातें चल रही हैं और संभवत: पॉमेला एंडरसन इस शो में नजर आ सकती हैं।

0 टिप्पणियाँ: