मंगलवार, 28 सितंबर 2010

भारत को बदनाम करने की साजिश

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सुरक्षा और खेलगांव की सुविधाओं को लेकर आलोचनाएं झेल रहे भारत का बचाव करते हुए कहा है कि यह सब मेजबान देश को बदनाम करने की विकसित देशों की साजिश है। जबकि कनाडा और स्काटलैंड समेत कई अन्य देशों ने भी खेलगांव की सुविधाओं को विश्वस्तरीय और अद्वितीय बताया है।

दक्षिण अफ्रीकी ओलंपिक समिति और खेल महासंघ के अध्यक्ष गिडोन सैम ने कहा हमें भी विश्वकप फुटबाल की मेजबानी के समय ऐसी समस्याएं झेलनी पडीं थीं। उन्होंने विकासशील देशों से कहा हमें विकसित देशों का वर्चस्व तोडना होगा। हम भी ऐसे आयोजन करना चाहते हैं। यह तो अनुचित है कि हर बार इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और कनाडा ही राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करें। कुछ समय पहले सुरेश कलमाडी ने भी कहा था कि कॉमनवेल्थ अब तक इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या कनाडा में होते रहे हैं। इसबार भारत ने मेजबानी छीन ली है जो इन देशों को हजम नहीं हो रहा है।

इसलिए बेलगाम हुए हूपर

बताया जाता है कि हूपर दिल्ली की ब्लू लेन को खिलाडियों के आवागमन के लिए बंद कराना चाहते थे। जब अधिकारियों ने दिल्ली की जनसंख्या का वास्ता देकर ब्लू लेन को बंद करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया, तब हूपर आपा खो बैठे।

शीला की हूपर को फटकार

आयोजकों की आलोचना करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर असभ्यता की हदें पार कर दीं। हूपर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खेलों का सफल आयोजन है उन्हें भारत के गौरव से कुछ लेना-देना नहीं है। इस टिप्पणी पर बिफरी शीला दीक्षित ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

टायलेट साफ करूंगा शिकायत नहीं

दक्षिण अफ्रीकी ओलंपिक समिति महासंघ अध्यक्ष गिडोन सैम ने कहा कि अगर जरूरत पडी तो वह आयोजकों की मदद के लिए टायलेट भी साफ करेंगे लेकिन किसी से शिकायत नहीं करेंगे।

मणिशंकर अय्यर ने दिल्ली छोडी

राष्ट्रमंडल खेलों के धुर विरोधी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को दिल्ली छोड दिया। उन्होंने कहा कि वह इस खेल महाकुंभ के दौरान देश से बाहर रहेंगे।

खिलाडियों ने कहा, सुखद आश्चर्य

* स्काटलैंड के दल प्रमुख जान डोइग की शिकायतों के उलट उनके 80 एथलीटों ने सुविधाओं पर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया। टीम प्रवक्ता ने कहा, नकारात्मक खबरों से हमारी की नींद उडी हुई थी लेकिन नजारा एकदम अलग ही है।

* लान बाल खिलाडी मार्गरेट लेथम ने कहा हमारी यात्रा शानदार रही। खेलगांव में अभी तक हम जिम और खानपान सुविधाओं को देख चुके हैं जो बेहद शानदार हैं। यहां आकर हमें सुखद आश्चर्य. हुआ।

* शूटर इयान मार्सडेन ने कहा खेलगांव के कमरे बेहद आरामदेह और खुले हैं। हमारी पूरी टीम खुश है। खेलगांव में हमारे लिए हर तरह की सुविधा मौजूद है हमारा राजाओं की तरह ध्यान रखा जा रहा है और कहीं भी कोई कमी नहीं है।

* कनाडा के खिलाडियों के पहले जत्थे के पहुंचने के बाद राष्ट्रमंडल खेल निदेशक स्काट स्टीवेंसन ने कहा कि खेलगांव में भोजनालय और अभ्यास सुविधाएं लाजवाब हैं। वहीं कीनिया के अधिकारी रने कहा, हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।

0 टिप्पणियाँ: