मंगलवार, 28 सितंबर 2010

माधुरी है मेरा पहला प्यार : रणबीर

हमेशा बातें होती है कि रणबीर कपूर का चक्कर किससे चल रहा है, दीपिका ये या कैटरीना से, कभी जिक्र होता है कि प्रिंयका पर उनका दिल आ गया है लेकिन किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं कि रणबीर के दिल में क्या है, तो हाल ही में अपने दिल का राज खोलते हुए बॉलीवुड के इस चॉकलेटी स्टार ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से मोहब्बत है। और उन्होंने दावा किया कि अगर माधुरी एक बार उनसे मिल ले तो शत प्रतिशत वो अपना घर रणबीर के लिए छोड़ देंगी, क्योंकि रणबीर जैसा चाहने वाला इंसान नहीं मिलेगा। रणबीर कपूर हंसते हुए स्वीकार करते हैं कि वो अभी तक किशोरावस्था के दौरान माधुरी पर हुए क्रश से बाहर नहीं निकल पाए हैं। कपूर खानदान के वारिस रणबीर कहते हैं कि बशर्ते माधुरी सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करती हैं लेकिन यदि मौका दिया जाए तो वो माधुरी पर लोयलटी टेस्ट करवाना चाहते हैं।गौरतलब है कि बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित ने रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ याराना, प्रेम ग्रंथ, साहिबां जैसी फिल्में की है।

0 टिप्पणियाँ: