मंगलवार, 28 सितंबर 2010

रेलवे को लगा रहीं लाखों का चूना

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल मंडल से बनने और गुजरने वाली ट्रेनों में सैकडों टन माल अनबुक्ड कर भेजा जा रहा है। दरअसल यह माल कोई और नहीं, बल्कि कोरियर कंपनियां खुद भेज रही ह। खास बात यह है कि यह काम कोरियर कंपनियां रेल कर्मचारियों की मिलीभगत से कर पा रही हैं। इसके चलते रेलवे को लाखों रुपए की चपत लग रही है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने भी अप्रैल से अगस्त के बीच पांच माह में अनबुक्ड लगेज के करीब सात हजार दो सौ दो प्रकरण बनाकर दस लाख रुपए की आय भी अर्जित की है।

केस - 1

15 सितंबर को रेवांचल एक्सप्रेस से ब्लेज फ्लैश कोरियर कंपनी का अनबुक्ड माल पकडा गया जो भोपाल से कटनी के लिए भेजा जा रहा था। कटनी में कोरियर कंपनी पर 2100 रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

केस - 2

अगस्त माह में अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई, तो उसमें मधुर कोरियर के दो पैकेट मिले, जो करीब 50 किलो के थे। कंपनी पर जुर्माना लगाकर माल छोडा गया।

0 टिप्पणियाँ: